डिजिटल डेस्क,भोपाल। धरती में ऐसे कई स्थान हैं, जिसके बारे में हमे कुछ नहीं पता। न जाने इन स्थानों में कितने रहस्य कैद है। ऐसी ही एक जगह हैं, डानाकिल डिप्रेशन। ये जगह उत्तरी अफ्रीका के इथियोपिया नाम के देश में मौजूद है। इस जगह पर आसमान से आग की बारिश होती है। दरअसल, इस जगह पर ढ़ेरो सोख्ते और झरने हैं,जिनमें से गर्म पानी निकलता है। हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि,ये थोड़े-थोड़े समय में ज्वालामुखी की तरह फूटते है और वैज्ञानिकों के अनुसार, झरनों के फूटने के कारण यहां पर आग की बारिश भी होती है। इस जगह पर मौजूद हैं 3 टेक्टॉनिक प्लेट्स डानाकिल डिप्रेशन में ज्वालमुखी की तरह होने वाली सघन क्रिया से भारी मात्रा में पोटेशिएम सॉल्ट और सल्फर निकलता है। यही वजह हैं कि,इसके आस-पास की जमीनें लाल, पीली, नारंगी और सफेद रंग की हो गई हैं। बता दें कि, डानाकिल डिप्रेशन समुद्र तल से 125 मीटर नीचे स्थित है। वही इस जगह पर तीन टेक्टॉनिक प्लेट्स मौजूद हैं। यही प्लेटें इस स्थान को खास बनाती हैं। टेक्टॉनिक मूवमेंट के चलते हर साल यह प्लेटें एक दूसरे से 1 या 2 सेंटीमीटर दू...