कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, एक ऐसी नौसैनिक जिन्होंने ली थी अपने जहाज के साथ जलसमाधि। कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला 1971 के भारत-पाक युद्ध में आईएनएस खुकरी पर तैनात थे। इनके पास आईएनएस खुकरी और आईएनएस कृपाण की कमांड थी। इन दोनों ही जहाजों पर पाकिस्तान की पनडुब्बी हंगोर ने हमला किया था। इसके कारण आईएनएस खुकरी के डूबने के साथ 176 नौसैनिक और अन्य स्टाफ मारा गया था। कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला ने खुद की लाइफ जैकेट एक दूसरे जवान को देदी। कैप्टन खुद डूबते जहाज के डेक पर एक हाथ में जलती हुई सिगरेट लेकर आईएएनएस खुकरी के साथ खुद शहीद हुए थे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/377AtyD
Comments
Post a Comment