डिजिटल डेस्क, नागपुर। रफ्तार और रोमांच के शौकीन शहर के रामेश्वरी निवासी बाइक राइडर आकाश साल्वे ने शिंकुला से फुटाला का सफर अनुशासन के साथ पूरा किया। आकाश ने 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिल्ली से नागपुर तक 3313 किमी का सफर 11 दिन में बाइक से पूरा किया। आकाश मेयो अस्पताल में रजिस्टर्ड मेल नर्स है। साथ ही वे आॅरेंज सिटी राइडर्स क्लब के प्रेसिडेंट भी हैं। उन्हें बाइक पर भ्रमण करने का जुनून है। आकाश पिछले वर्ष इस सफर को तय करने निकले थे, लेकिन झांसी के पास दुर्घटना में उनका बायां पैर फ्रेक्चर हो गया था। उन्हें अपनी राइड अधूरी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद कोरोना के प्रकोप के बीच अक्टूबर में बाइक राइड शुरू की। आकाश ने बताया कि, हर राज्य की सीमा पर उनका कोरोना टेस्ट हुआ। निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही बाइक राइड करने की अनुमति दी गई।
सात माह काम के बाद ब्रेक चाहिए था
आकाश ने बताया कि, कोरोना के कारण पिछले सात महीने से ड्यूटी कर रहे थे। इस समय राइड करना संभव नहीं था। मैं हर संडे बाइक लेकर यूं ही निकल जाता हूं। 14 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से सफर की शुरुआत की। राइड के पहले कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। टेस्ट निगेटिव आने के बाद राइड शुरू की। मैंने अटल टनल (मनाली), शिंकुला माउंटेन पास (16580 फीट), लिंगशेड विलेज, शिगे ला माउंटेन पास (16500 फीट), सिरली ला माउंटेन पास (15800 फीट) और न्यू जंस्कर वैली का रास्ता तय किया। इस राइड के दौरान 300 किमी दुर्गम रास्तों से होकर भी गुजरना पड़ा। सफर सुबह 8 बजे से शुरू करता था और शाम 6 बजे खत्म कर देता था। कारण वहां ठंड होने के कारण सड़क पर बर्फ जम जाती थी। बाइक स्लिप होने का डर था। ये सफर मैं अकेला ही तय रहा था। अाधे सफर के बाद मुझे जयपुर के एक बाइक राइडर ने ज्वाइन किया।
बाइक राइडिंग मेरा पैशन
आकाश ने बताया कि, बाइक राइडिंग मेरा पैशन है। लेह-लद्दाख तक का सफर बाइक पर तय करना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है और मैं इसे लेकर रोमांचित हूं। आकाश ने बताया कि, उन्होंने यह सफर दिल्ली से तय किया। बाइक को दिल्ली कुरियर किया। फिर दिल्ली-चंडीगढ़-मनाली-दार्चा-शिंकुला-पुरने-पदुम-लिंगशेड-फोटोकसर-खलस्ते-लेह-पांग-सर्चू-मनाली-चंडीगढ़-दिल्ली-झांसी-सागर-सिवनी के बाद नागपुर सहित 9 राज्यों का सफर तय किया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37293cq
Comments
Post a Comment